गोमती नदी पर बने बैरियरों का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक
सीतापुर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान अचानक संदना क्षेत्र में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने आदि गंगा गोमती तट के ककरघटा, ऐमा घाट, तेरवा घाट पर लगे बैरियर का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान दौरान संदना पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया लगातार हो रहे अपराधिक मामलों के रोकथाम के लिए बैरियर लगाए गए हैं. जनपद के बाडरों को देखा गया है, वहीं उन्होंने गोमती नदी पर बैरियर लगाकर स्थानीय पुलिस को रात्रि में चेकिंग के निर्देश दिए है.
पुलिस अधीक्षक का कहना है इंटीरियर इलाका है अपराधिक मामले हो चुके हैं, अपराध से जुड़े मामलों की रोकथाम के लिए स्थली निरीक्षण किया है.
इस दौरान संदना पुलिस को कड़े निर्देश भी दिए हैं, एसपी का कहना है अगर जनपद के अपराधी सीतापुर जनपद में घटनाएं कर रहे हैं. जिसके चलते वार्डरो को देखा जा रहा है, उन्होंने क्षेत्राधिकारी मिश्रिख को कड़े निर्देश दिए हैं रात्रि में वेटिंग चार्ज को गश्त बढ़ाने निर्देश दिए हैं.
इस दौरान क्षेत्राधिकारी मिश्रिख, संदना थाना अध्यक्ष ओ.पी तिवारी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे.