Surya Satta
लखनऊहरदोई

सुनील अर्कवंशी को मिला अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ का समर्थन

लखनऊ। रविवार को हरदोई जनपद के संडीला कस्बा स्थित सपा सुभासपा कार्यालय पर अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह अर्कवंशी(Omprakash Singh Arkavanshi, National President of All India Arkvanshi Kshatriya Federation) ने पुरे संगठन के साथ संड़ीला विधानसभा 161 से सपा शुभासपा प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी(SP ShubhaSP candidate Sunil Arkavanshi from Sandila Assembly 161) को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया.

सुनील अर्कवंशी ने समाज को सम्मान दिलाने का काम किया

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ.पी सिंह अर्कवंशी ने कहा आज से सर्व समाज के साथ सम्पूर्ण अर्कवंशी समाज से सपा सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी को छंड़ी वाली बटन दबाकर वोट देने की अपील. ओपी सिंह अर्कवंशी अपील करते हुए कहा कि सुनील की मेहनत ने अर्कवंशी समाज का नाम प्रदेश ही नही देश रौशन करने का काम किया है सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने  सुनील अर्कवंशी को अपनी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना कर व उन्होंने सपा व सुभासपा के गठबंधन से हरदोई जनपद की संड़ीला विधानसभा 161 सीट से टिकट देकर अर्कवंशी समाज के लिए बहुत बड़ा एहसान किया है. ओमप्रकाश राजभर जी ने अर्कवंशी समाज को अपना कर्जदार कर दिया है. हम सभी का यह फर्ज बनता है कि सुनील अर्कवंशी को संड़ीला विधानसभा से भारी मतों से विजयी बनाकर मननीय ओमप्रकाश राजभर जी का सम्मान बढ़ाने का काम करे.

सपा सुभासपा प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी को महासंघ ने जितने का किया ऐलान

 क्योंकि इन्होने अर्कवंशी समाज को आज देश आजाद होने के बाद पहली बार समाज को सम्मान दिलाने का काम किया. इस लिए अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ने समाज के प्रत्याशी को जितने का एलान किया है.

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान पूर्व प्रधान आर.पी अर्कवंशी, शिव भगवान रघुनायक, रामभजन अर्कवंशी, सतपाल अर्कवंशी, युवराज सिंह, अधिवक्ता हाई कोर्ट ललित पाल अर्कवंशी, विशाल अर्कवंशी, संदीप अर्कवंशी, मोनू अर्कवंशी, शिव भगवान रघुनायक, दयाराम अर्कवंशी पूर्व प्रधान आदि सभी सम्मानित साथी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page