Surya Satta
सीतापुर

निकाय वा लोकसभा चुनावी मैदान तैयार करने में जुटी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

हरदोई। शुक्रवार जनपद हरदोई के विधानसभा गोपामाऊ ग्रामसभा अलीनगर के मजरा सर्गापुर के मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील  अर्कवंशी, ने कहा समजवादी पार्टी से रिश्ता टूटने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.
इस क्रम में पार्टी ने 5 अगस्त को जनपद हरदोई के ग्राम में मासिक बैठक का आयोजन किया साथ ही जिले में पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ सदस्यता ग्रहण भी चलाने का कार्य किया संगठन को कैसे और मजबूत किया जाए इस अभियान के लिए पार्टी लगातार सदस्यों की नियुक्ति कर रही है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी के निर्देशानुसार लगातार जिले से लगाकर प्रदेश कमेटियां अपने-अपने जनपद प्रभारियों के माध्यम से पार्टी का विस्तार कर रही हैं.
आने वाले चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अधिक से अधिक लोगो को निकाय चुनाव हो चाहे लोकसभा चुनाव हो उन पर प्रत्याशी लड़ाने का कार्य करेगी इस बैठक में मुख्य रूप से, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव संजीव यादव जिला अध्यक्ष माननीय धर्म सिंह अर्कवंशी, जिला प्रमुख महासचिव अजय यादव, जिला अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ माननीय संजय अर्कवंशी ,प्रदेश महासचिव युवा मंच पुनीत अर्कवंशी ,युवा नेता अभिषेक अर्कवंशी , राघवेन्द्र अर्कवंशी विधान सभा अध्यक्ष मनोनीत ,मोहित अर्कवंशी विधान सभा उपाध्यक्ष मनोनीत, अमरपाल अर्कवंशी विधानसभा महासचिव ,पंकज कुमार अर्कवंशी ब्लाक अध्यक्ष तादियावा, जी एन अर्कवंशी जिला महासचिव, सत्यवीर अर्कवंशी विधान सभा उपाध्यक्ष,शैलेन्द्र अर्कवंशी विधानसभा उपाध्यक्ष गोपामऊ आदि लोग पार्टी के विचारधारा से सदस्यता ग्रहण करवाने का कार्य किया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page