चीनी मिल महमूदाबाद ने किया 10 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान
सीतापुर। जिला गन्ना अधिकारी(District Sugarcane Officer) ने बताया कि पेराई सत्र 2020-21 के अवशेष गन्ना मूल्य के सापेक्ष चीनी मिल महमूदाबाद द्वारा 10 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान(Sugar mill Mahmudabad paid cane price of 10 crores) उ0प्र0 शासन की मंशानुरूप किया गया है. इस प्रकार चीनी मिल महमूदाबाद द्वारा पेराई सत्र 2020-21 का दिनांक 21-02-2021 तक क्रयित गन्ने का भुगतान कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सरकार के कुशल दिशा-निर्देशन में गन्ना विकास विभाग गन्ना किसानों के सर्वांगीण हितों के प्रति सत्त प्रयत्नशील है. कृषकों से अनुरोध है कि पेराई सत्र 2021-22 में पर्चियों का निर्गमन ऑनलाइन व्यवस्था के अन्तर्गत हो रहा है, जिसकी सूचना वेबसाइट www.Caneup.in एवं किसान ऐप E-Ganna उपलब्ध है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। अनावश्यक रूप से प्राथमिकता के आधार पर पर्ची निर्गत किये जाने सम्बन्धी शिकायतें किसी भी स्तर पर न करें, किसी भी कृषक को कलेण्डर के चालू पक्ष/कॉलम के विपरीत प्राथमिकता के आधार पर पर्ची निर्गत नहीं होती है.