Surya Satta
लखनऊ

वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन

 

लखनऊ। रिजर्वबैंक ऑफ इंडिया के निर्देश एवं नाबार्ड और बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रयोजित (14फरवरी से 22 फरवरी 2022) ISMW  संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश के  23 जिलों में 36 केन्द्रों के माध्यम से एक साथ वित्तीय साक्षरता शिविर( कैम्प) आयोजित किया जा रहा है.
 जिसमें  ब्लॉक माल जनपद लखनऊ अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. वित्तीय साक्षरता केंद्र माल के  केंद्र प्रभारी लाल जी अर्कवंशी के नेतृत्व में माल ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों 14फरवरी अटारी,15 फरवरीअहिडर ,16 फरवरी रामनगर , 17 फरवरीमाल,18 फरवरी लतीफपुर में सफल आयोजन किया गया.
  विभिन्न कार्यक्रमों में लाल जी अर्कवंशी जी ने “go digital,go secure”चुनो डिजिटल,रहो सुरक्षित ,थीम पर आधारित डिजिटल ट्रांजेक्शन फायदे बताये उन्होंने बताया कि नेट बैंकिंग प्रणाली के माध्यमसे लेनदेन करने से समय ,श्रम, और धन की बचत होती है आज के युग में बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में डिजिटल लेनदेन बहुत आसान हो गया है.
लाखों कोस दूर बैठे रिस्तेदारों या मित्रों पल भर ₹ मंगाये जा  सकते हैं. विभिन्न ऍप्स जैसे  गूगलपे ,फोनपे, एटीएम, पेटीएम, भीम up, आदि  के माध्यम  ट्रांजेक्शन करना बहुत आसान है वित्तीय साक्षरता की जानकारी प्राप्त कर लोगोंने ISMW संस्था का आभार प्रकट किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page