Surya Satta
सीतापुर

दो दिवसीय अंतर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन सीतापुर

 

सीतापुर। बल्देव लाल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कटैया में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों, कर्मचारियों और अभिभावकों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में स्कूल के प्रबंधक श्री आर. बी. कनौजिया और प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रतियोगिता की झलकियाँ: इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के 6 ब्लॉकों से 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें प्रिया डे पब्लिक इंटर कॉलेज भाऊवापुर, डी.पी.एस. एकेडमी कुतुबनगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर कचनार, और बल्देव लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटैया जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय शामिल थे।

मुख्य आकर्षण और विजेताओं की सूची: 100 मीटर दौड़ (14 वर्ष वर्ग):
विजेता: विपिन यादव (कमला आदर्श विद्यालय, माधवपुर)
विजेता: अंशिका यादव (बल्देव लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटैया) 200 मीटर दौड़ (14 वर्ष वर्ग): विजेता: अजीत राठौर (श्यामलाल वर्मा इंटर कॉलेज, बेहटी) विजेता: मोहिनी शर्मा (बल्देव लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटैया) लंबी कूद: 14 वर्ष वर्ग: सोनम (बल्देव लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटैया) और अमन मौर्या (प्रिया डे पब्लिक स्कूल, भाऊवापुर)
16 वर्ष वर्ग: अंशिका (सरस्वती ज्ञान मंदिर, कचनार) और राहुल राज (महर्षि दधीच इंटर कॉलेज, मिश्रिख) खो-खो: विजेता: बल्देव लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटैया
उपविजेता: सरस्वती ज्ञान मंदिर, कचनार कबड्डी: 14 वर्ष बालक वर्ग: विजेता: श्यामलाल वर्मा इंटर कॉलेज, बेहटी उपविजेता: बल्देव लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटैया 16 वर्ष बालिका वर्ग: विजेता: डी.पी.एस. एकेडमी, कुतुबनगर उपविजेता: बल्देव लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटैया

मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री राकेश राठौर जी और श्री आनंद सिंह कन्नौजिया ने सभी विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस आयोजन ने टीम भावना, खेल कौशल और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ इस यादगार आयोजन का समापन हुआ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page