ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सुभासपा पदाधिकारियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
सीतापुर। विकासखंड गोंदलामऊ के परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल युवा प्रकोष्ठ योगेंद्र सिंह अर्कवंशी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत रामगढ़ में आवासों में काफी घालमेल किया गया है जिनके पक्के मकान ट्रैक्टर लखनऊ में मकान बने हुए हैं उनको प्रधान द्वारा आवास आवंटित किए गए थे. जिनके पास कच्चे मकान बने हैं उन्हें आवास तो छोड़िए शौचालय तक नहीं दिए गए हैं.

इसी के चलते प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ योगेंद्र सिंह अर्कवंशी की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
धरना प्रदर्शन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव युवा प्रकोष्ठ सर्वेश अर्कवंशी, आशीष गौतम जिला उपाध्यक्ष, अमितेंद्र गौतम ब्लॉक अध्यक्ष गोंदलामऊ, पवन सिंह जिला उपाध्यक्ष , महेंद्र गौतम, पुत्ती लाल गौतम, जयपाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे.