सुभासपा राष्ट्रीय सचिव प्रवक्ता इजहार अली व कैफ रजा ने जिला बरेली का किया दौरा
बरेली : सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव प्रवक्ता माननीय इजहार अली जी व कैफ रजा जिला अध्यक्ष पीलीभीत ने जिला बरेली के नवाबगंज में पूर्व दर्जा मंत्री हाजी शफफान खान और उनके बेटे आरिफ हुसैन खान से शिष्टाचार मुलाकात की और सुभासपा पार्टी पर एक घंटा चर्चा हुई / 2 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी रामपुर द्वारा अल्पसंख्यक समाज जागरूकता अभियान चलाया गया एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय सचिव प्रवक्ता इजहार अली जी विशेष अतिथि कैफ रजा जिला अध्यक्ष पीलीभीत रहे पूर्व अध्यक्ष शहजान खान की अध्यक्षता में खाता नगरिया मिलक मे जनसभा का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सचिव ने कहा हमारी पार्टी से अल्पसंख्यक समाज के हजारों लोग रोज जुड़ रहे हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं कैफ रजा जिला अध्यक्ष पीलीभीत ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पिछड़ों अल्पसंख्यक गरीबों कमजोरो की लड़ाई लड़ रहे हैं यही वजह है पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में रोज मुसलमान पार्टी में शामिल हो रहे हैं मौजूद रहे नासिर शाह खान असद खान शहजान खान सुबुरअली राहुल नदीम अधिक मौजूद रहे।