Surya Satta
उत्तर प्रदेशबलिया

पत्रकारों के समर्थन में कल बलिया पहुंचेंगे सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बीते दिनों 12वीं के अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था इस पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से तीन पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिसके विरोध में बलिया जिलाधकारी कार्यालय परिसर में पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद आज सोमवार से धरने पर बैठे सभी पत्रकार क्रमिक अनशन सुरू कर दिया है.
पत्रकारों के समर्थन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) कल दिनांक 26 अप्रैल दिन मंगलवार को 12:00 बजे पत्रकारों द्वारा शुरू किए गए क्रमिक अनशन में शामिल होंगे और पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाऊन्ट पर पार्टी की ओर से जानकारी सार्वजनिक की गई.
ट्वीटर अकाउंट पर पार्टी की ओर लिखा गया है कि 
उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पत्रकारों द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को 12:00 बजे बलिया पत्रकारों के समर्थन में पहुंचेंगे.
यह है पूरा मामला 
12वीं के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार किए गए तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनतर तले पत्रकारों का चल रहा धरना प्रदर्शन आज सोमवार को क्रमिक अनशन के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आरंभ हो गया है.
आज सोमवार को जिला श्रमिक समन्वय समिति, भाकपा (माले), समाजवादी पार्टी, जिले के व्यापारी संगठन व छात्र संगठन, रसोइया संघ, अधिवक्ता संघ ने क्रमिक अनशन पर स्थल पर पहुंच कर पत्रकारों का समर्थन करते हुए एक स्वर से कंधे से कंधा मिलाकर चलने का एलान किया. पत्रकारों के समर्थन में आये सभी संगठनों की मांग है कि जनपद का भ्रष्ट डीएम व एसपी निलंबित नहीं किए जाते है और निर्दोष तीनों पत्रकारा बिना शर्त रिहा नहीं किए जाते है, तब तक हम लोग पत्रकारों के साथ जहां आदेश करेंगे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page