Surya Satta
राष्ट्रीय

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर अराजकत्वो ने किया जानलेवा हमला, सुरक्षा कर्मियों ने बचाई जान

लखनऊ। आज मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक जहूराबाद ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) अपने क्षेत्र में विभिन्न गांव का भ्रमण कर रहे थे. जब वह थाना करिमुद्दीनपुर क्षेत्र के गोसलपुर पहदरिया गांव में एक शोकाकुल परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उसके दवाजे पर गये और परिजनों से बात कर रहे थे इस दौरान 10 से 12 की संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस हो करके पहुचे और गाली गुप्तारी देते हुए मारपीट के लिए तैयार हो गए. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों व सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें कुछ दूर सुरक्षित पहुचा गया.

 इस घटना की पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया की जा रही घोर निंदा, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

इस घटना की जानकारी होने ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वर्तमान सरकार की घोर निंदा कर रहे और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की जा रही है वही सुभासपा के राष्ट्रीय की सुरक्षा बढाये जाने की मांग भी की जा रही है.
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधानसभा जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर द्वारा घटना के बाद अपना एक वीडियो जारी किया है जिससे वह कह रहे है कि आज हम अपने साथियों के साथ विधानसभा जहूराबाद जनपद गाजीपुर में ग्रामसभा गोसलपुर पहदरिया में एक दरवाजा करने के लिए एक मृतक परिवार था उसकी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उसके दवाजे पर गया. वहां पर बैठ कर बात चीत कर ही रहा था कि 10-12 लोग लाठी डंडे से लैस हो करके गाली गुप्तारी देते हुए मारपीट के लिए तैयार हो गए. हमारे साथ में 50 लोग थे उनके बीच बराव से और सुरक्षा कर्मी के सहयोग से हमे कुछ दूर तक बचाकर निकाले अभी भी वह लोग लाडी डंडा लेकर मार पीट पर आमादा है मैने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल रूप उत्तर प्रदेश पुलिस, एसपी को एसओ को सभी को इस घटना की जानकारी बता चुका हूँ. भारतीय जनता पार्टी के लोग ढिढोरा पीट रहे हैं कि लॉ एंड ऑर्डर ठीक है जब विधायक के साथ इस तरह का सलूक हो रहा है. जनता के बीच विधायक नही जायेगा, किसी के दुख और शुख में नही जायेगा तो विधायक कहां जायेगा. घटना घोसलपुर पहदरिया थाना करिमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर विधानसभा 377 जहूराबाद गाजीपुर की घटना है.
 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर द्वारा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश अन्य अध्यक्षों सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष से लेटर जारी करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हुए हमले की जानकारी देते हुए 11 माई दिन बुधवार को सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा के सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सभी जनपदों में जिलाधिकारी को सौपे जाने के निर्देश जारी किया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page