Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीति

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा 

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर(Omprakash Rajbhar) को योगी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है. राष्ट्रपति चुनाव(presidential election) में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू(Draupadi Murmu) को समर्थन देने के बाद भाजपा(BJP) ने रिटर्न गिफ्ट दिया है. ओमप्रकाश राजभर बीते दो दिनों से सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) की तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे हैं.
योगी सरकार ने ओमप्रकाश राजभर को सुरक्षा कारणों से Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. गुरुवार शाम को शासन के निर्देश पर सुरक्षा गाजीपुर पुलिस ने मुहैया करा दी. गृह विभाग ने 15 जुलाई को ही गाजीपुर जिला व पुलिस प्रशासन को एक पत्र भेज दिया था, जिसमें राजभर को Y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के निर्देश थे.

योगी आदित्यनाथ की बीते दिनों ओमप्रकाश राजभर ने की थी जम कर तारीफ

 बीते दिनों राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जम कर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ‘सीएम योगी की इमानदारी में कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है. वे एक कर्मठ नेता हैं और उनके काम में कोई कमी नहीं है. इसी वजह से उनकी चर्चा शिवपाल सिंह यादव के साथ ही अन्य लोग करते हैं. सीएम योगी से मैंने अपने क्षेत्र की समस्याओं और विधायकों की बातों को लेकर तीन बार मुलाकात की है. सीएम ने मंत्रियों से कहा है कि वे विपक्ष के विधायकों की बात भी ध्यान से सुनें. उनकी भी मांगों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. ऐसा पिछले पांच साल में पहली बार देखने को मिल रहा है.
 वहीं राजभर अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. हालही में उन्होंने कहा था कि भाजपा का डर दिखाकर अखिलेश यादव मुसलमानों का वोट तो लेते हैं, लेकिन जब मुस्लिमों पर कोई संकट आता है चुप्पी साधकर घर में बैठ जाते हैं. जिस वोट बैंक के बल पर अखिलेश की सियासत चल रही है वह भी अब नहीं चलेगी. मुसलमान भी अपने लिए नया सियासी ठिकाना खोज रहा है, क्योंकि मुसलमानों को अब अखिलेश पर भरोसा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सपा के अधिकांश विधायक भी सपा अध्यक्ष के अहम से नाराज हैं. इसका ही नतीजा रहा कि राष्ट्रपति के चुनाव में कई सपा विधायकों ने क्रास वोटिंग की.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page