तहसील स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया दम
सीतापुर। सिधौली तहसील स्तरीय दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बी आर सी बॉडी के मैदान में खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम,खण्ड शिक्षा अधिकारी गोंदलामऊ पुष्पराज सिंह व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रमोद कुमार गुप्ता के द्वारा शुभारंभ किया गया.
इस खेलकूद में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चे बौद्धिक, श्रवण दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग प्रमस्तिष्क पक्षाघात ने विभिन्न खेलो में प्रतिभाग किया गुब्बारा रेस में अस्थि दिव्यांग में प्रथम पिंकी देवी,अनामिका द्वितीय,कांतिलता तृतीय व केला रेस में प्रथम रामबाबू,द्वितीय सिद्धेश्वरी,तृतीय कोमल,छूकर पहचानो प्रतियोगिता में प्रथम प्रभादेवी द्वितीय उर्मिला, तृतीय नागेश तथा 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम नीरज,द्वितीय आर्यन शर्मा,तृतीय विशाल व अन्य प्रतियोगिता रस्सा कसी ,माचिस में तीली भरना, आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुई अंत मे बीईओ द्वारा सभी विजेताओ को मेडल व पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोज यादव, प्रदीप वर्मा,अनूप शर्मा,पंकज शुक्ला,हरिओम शुक्ला,अमरेश वर्मा,संतोष कुमार सिंह, रत्नेश,विकास, अजय,सौरभ कुमार सिंह,राहुल सिंह, प्रीति पांडेय, सुषमा,पूनम, बबिता प्रमिला,रेनू वर्मा,ममता जैन आदि उपस्थित रहे.