Surya Satta
सीतापुर

छात्राओं ने रंगोली,पोस्टर और मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

 

सीतापुर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बिसवां नगर क्षेत्र के कृष्णा देवी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली,पोस्टर और मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाते हुए महिला मतदाताओं को जागरूक किया।

उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम जरूर शामिल कराएं और राष्ट्रहित में मताधिकार का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें। रंगोली प्रतियोगिता में रुमाइशा,शारिबा, अंजुम,दिव्यांशी,सिद्धी कश्यप,स्वाती शुक्ला और तनिष्का के साथ पोस्टर प्रतियोगिता में रुखसार, मीरा देवी,अलीशा तथा मेहंदी प्रतियोगिता में खुशी,रुमाइशा बानो,सना बानो को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी के साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>