Surya Satta
मध्य प्रदेश

सशक्त हस्ताक्षर संस्था को मिला सम्मान

मध्यप्रदेश । हिन्दी साहित्य कला अकादमी के तत्वाधान में डॉ. गायत्री तिवारी जन्म स्मृति समारोह में अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार महाकवि आचार्य भगवत दुबे का स्तवन किया गया ၊ मंगलभाव डॉ. कृष्णकांत चर्तुवेदी पूर्व निदेशक कालीदास अकादमी उज्जैन, डॉ. राजकुमार सौमित्र, अभिव्यक्ति श्रीमती साधना उपाध्याय, श्री प्रतुल श्रीवास्तव ने दी। भव्य समारोह में दिनांक 27.12.2023 को सशक्त हस्ताक्षर संस्था को साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक जागरण के परिपेक्ष्य में सम्मानित किया गया। बहुत ही कम समय में सशक्त हस्ताक्षर संस्था ने संस्कारधानी में अपनी जगह बनाई है। संचालन राजेश पाठक प्रवीण ने किया। सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा का माला शाल और मानपत्र देकर सभी पदाधिकारियों कार्यकारिणी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया ၊

सशक्त हस्ताक्षर परिवार से सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी , अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. मुकुल तिवारी, सह सचिव तरूणा खरे, प्रभा विश्वकर्मा शील, रजनी कटारे, श्रीमती भावना शुक्ल, प्रेमनारायण शुक्ल, अरुण शुक्ल, कालीदास ताम्रकार , केशरी प्रसाद पाण्डेय, दीनदयाल तिवारी, सुशील श्रीवास्तव, राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त चंदा देवी स्वर्णकार, उमा मिश्रा, सिद्धेश्वरी सराफ, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश वैश्य आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page