पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ पार्टी को करे मजबूत: डा. अरविन्द राजभर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा अतिदलित मोर्चा कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा. अरविन्द राजभर पहुंचे. और उन्होंने समीक्षा बैठक ली.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दिलदार नगर स्थित तथागत मैरिज हाल में अतिदलित मोर्चा कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन रविवार को किया गया. इस समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव/ पूर्व राज्यमंत्री डा. अरविन्द राजभर पहुंचे और उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित किया. सम्बोधन के दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करते रहे. इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.