Surya Satta
शिक्षासीतापुर

पहले जाना वोट डालना फिर आकर अपनी भैंस लगाना” के स्लोगन पर नुक्कड़ नाटक

 सीतापुर। सिधौली के कस्बा बाड़ी में स्थित ऐम कॉलेज के डीएलएड व बीएड के छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
जिसमें नुक्कड़ नाटक प्रथम टीम के द्वारा “प्रलोभन मुक्त करें मतदान “नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले आसिमा खातून, पास्कलिया किंडो,  शिवानी वर्मा, अमन नाज ,सबीना परवीन, गोमती रावत ,शुभांगी शुक्ला, प्राची अवस्थी, बबीता देवी ,पूजा पाल , जैनब ,किरन देवी, ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना  स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने का संदेश दिया.
नुक्कड़ नाटक द्वितीय टीम के द्वारा ” पहले जाना वोट डालना फिर आकर अपनी भैंस लगाना” नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया गया. जिसमे निर्मल कुमार, हर्ष राज ,जितेंद्र कुमार ,
ज्ञान चंद्र ,कौशलेंद्र प्रजापति, मोहम्मद आसिफ ,विशाल कुमार, कार्तिकेय सिंह ,हिमांशु यादव, हर्ष साहय, उपेंद्र वर्मा ,मोहम्मद समीर जे, विशाल रावत, सत्येंद्र सिंह, के द्वारा सब सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का संदेश दिया गया.
इस मौके पर कॉलेज सचिव एम एस फरीदी ,तारिक सिद्दीकी, प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ,काज़ी जामी , प्रवक्ता संतोष कुमार मौर्य, शहनूर ज़ेबा ,रुबीना , शिक्षक मोहम्मद सलमान ,विमल राजपूत,  प्रतिभा अग्निहोत्री , सपना डे आदि लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page