Surya Satta
सीतापुर

नियत सेवा दिवस के आयोजन के साथ होंगे नसबंदी ऑपरेशन

सीतापुर। नसबंदी ऑपरेशन का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिले के दो सर्जन जल्द ही अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे. उम्मीद है कि नसबंदी अपनाने वालों का ग्राफ बढ़ेगा. याह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने दी.
सीएमओ ने बताया कि मिश्रिख सीएचसी की डॉ. श्वेता सिंह और लहरपुर सीएचसी की डॉ. सुकृति ने लैपलाइगेशन इंडक्शन ट्रेनिंग प्राप्त कर ली है. दोनों चिकित्सकों को शीघ्र ही नसबंदी शुरू करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. दोनों चिकित्सक अपने-अपने सीएचसी पर नियत सेवा दिवस का आयोजन कर नसबंदी ऑपरेशन करेंगी. डॉ. गैरोला ने बताया कि लहरपुर सीएचसी के एक अन्य चिकित्सक डॉ. गोविंद गुप्ता को भी शीघ्र ही इस विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि नसबंदी अपनाने वाली महिलाओं को अब लंबा इंतजार नहीं करना
परिवार नियोजन के प्रति बढ़ी समझ
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ. एसके शाही ने बताया कि महिला नसबंदी परिवार नियोजन का एक स्थायी साधन है. परिवार नियोजन को लेकर लोगों की समझ बढ़ी है. इसी के चलते बीते वर्ष 3,229 महिलाओं ने नसबंदी कराई है. इसके अलावा परिवार नियोजन के अस्थायी और गर्भ निरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन भी 5,229 महिलाओं ने लगवाया है. दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए पीपीआईयूसीडी (पोस्ट पार्टम इंट्रायूटेराइन कंट्रासेप्टिव डिवाइस) महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती है. इसे प्रसव के 48 घंटे के अंदर लगाया जाता है. वहीं जरूरत होने पर इसको आसानी से निकलवाया जा सका है. अनचाहे गर्भ से लंबे समय तक मुक्ति चाहने वाली महिलाएं इसे बेहद पसंद करती हैं. बीते वर्ष 13,588 महिलाओं ने इस सेवा का लाभ लिया है. इसके अलावा आईयूसीडी सेवा का लाभ भी 6,834 महिलाओ ने लिया है.

मिलती है प्रतिपूर्ति राशि

परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं को 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. यदि महिला ने प्रसव के एक सप्ताह के भीतर नसबंदी कराई है तो उसे तीन तीन 3,000 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा नसबंदी कराने वाले पुरुष को 3,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह धनराशि संबंधित लाभार्थी को बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थियों को 100 रुपये दिया जाता है. आशा कार्यकर्ता को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपये व महिला नसबंदी पर 300 रुपये और अंतरा इंजेक्शन पर 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page