सांईं बाबा मंदिर के परिसर में स्थापित होंगी राही दंपित की प्रतिमा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे अनावरण
सीतापुर। शहर में सरायन नदी के तट पर स्थित श्री सांईं बाबा मंदिर के परिसर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्व. रामलाल राही और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व. सुन्दरि देवी राही की प्रतिमा स्थापित की जा रहीं हैं। इस मौके पर आगामी एक जनवरी को सुबह 11 बजे एक भव्य समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक, राही दंपति के सुपुत्र एवं प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अम्मा-बाबू जी की मूर्ति अनावरण समारोह बाबू जी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद समारोह में शामिल होंगे।