Surya Satta
Uncategorized

शिवगंज में राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट व नेट बॉल रैफरी क्लीनिक 2022 की कार्यशाला का शुभारंभ   

 

गुरुदीन वर्मा 

 राजस्थान। मॉडर्न डिफेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज से तीन दिवसीय रैफरी क्लीनिक 2022 की कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। शहर के टाउन हॉल में उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी के मुख्य आतिथ्य , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता व मुख्य महामंत्री राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) धर्मेन्द्र गहलोत के विशिष्ट अतिथि में राज्य स्तरीय रैफरी क्लीनिक 2022 स्काय मार्शल आर्ट व नेटबॉल की कार्यशाला का शुभारंभ किया गया.

नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यशाला में स्काय मार्शल आर्ट में दक्ष प्रशिक्षक घनश्याम हरि गुर्जर सहित कुल 57 संभागी भाग ले रहे हैं. इस प्रकार नेटबॉल की कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक कमलेश सिंह व सुधा कुमारी जाट सहित कुल 55 संभागी भाग ले रहे हैं. उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी ने संभागीय को संबोधित करते हुए कहा कि आप यहां पर तीन दिवसीय कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर अपने जिले में इसका सफल क्रियान्वयन करें तथा नवीन खेलों से छात्रों में रुचि उत्पन्न करें.

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने राज्य से आए सभी शारीरिक शिक्षकों को कहा कि इस कार्यशाला को तभी सफल माना जाएगा जब आप सभी अपने-अपने जिले की छात्र-छात्राओं की टीम बनाकर राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। तथा अपना इस कार्यशाला से अधिक से अधिक खेल की बारीकी का ज्ञान कर अपने जिले में इसका प्रचार प्रसार करें.

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि रैफरी क्लीनिक कार्यशाला में आपको 10 प्रशिक्षकों द्वारा खेल संबंधी नियमों की जानकारी , प्रतियोगिताओं के सुचारू संचालन एवं जिला स्तर पर निर्णायक पैनल तैयार करने के लिए 3 दिन तक जो जानकारी दी जाएगी उसे अपने जिले में शारीरिक शिक्षकों को वाकपीठ में अधिक से अधिक साझा करें ताकि इस कार्यशाला की उपयोगिता सिद्ध हो सके.

इस कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था एवं कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए सभी अतिथियों सहित राज्य भर से आये संभागीयो ने मॉडर्न डिफेंस स्कूल के निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित को बहुत ही आभार व्यक्त किया साथ ही विभाग की हर कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए भी आभार जताया गया.

कार्यक्रम में मंच संचालन ऋषभ नागर द्वारा किया गया एवं सुमेर सिंह, जब्बर सिंह, जगजीत सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह इंदा, उमेश त्रिवेदी, इस्माइल हाडा, सुदर्शन सिंह, ममता खंडेलवाल, पीराराम सहित गणमान्य शिक्षक सहित नगर के शिक्षाविद् उपस्थित रहे.

निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने संभागीय को कहा कि कार्यशाला की सफलता एवं आप की व्यवस्था के लिए मैं और मेरी पूरी टीम हर समय आपके लिए तैयार रहेंगे एवं इन कार्यशाला को आप प्रदेश स्तर पर मॉडल के रूप में सफल क्रियान्वयन करें.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page