राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज, कहा उनके पास कहां है नारी शक्ति
सीतापुर। यूपी के सीतापुर महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को लेकर महिला सम्मान समारोह में राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी (State Information Commissioner Kiran Bala Choudhary at the function) पहुंची. इसके अलावा कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल (State Women’s Commission member Sunita Bansal) भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला. किरण बाला चौधरी ने प्रियंका गांधी के उस बयान पर लड़की हूं लड़ सकती हूँ नारे के बाद प्रधानमंत्री महिलाओं के सामने झुके हैं. इस पर कहा प्रियंका गांधी जो बातें कर रही हैं जब उनकी सरकार थी तो वह क्यों नहीं किया. इतना ही नहीं किरण बाला चौधरी ने प्रियंका गांधी के उस ट्वीट पर निशाना साधा जिसमें प्रियंका गांधी ने फिल्म के डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरे पास महिला शक्ति है. मेरे पास यूपी की बहने हैं.
इस पर तंज कसते हुए किरण बाला चौधरी ने कहा उनके पास कहां नारी शक्ति है 4 दिन हुए हैं राजनीति में आए हुए। नारी शक्ति तो बीजेपी के पास है. जिसका आज सम्मान किया गया है. किरण बाला चौधरी ने कर्नाटक कांग्रेस एमएलए द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर तंज कसा और बोली इस पर प्रियंका को शेम शेम कहना चाहिए और उन्हें माफी मांगी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की कोई बराबरी नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिलाओं को सुविधा व सम्मान प्रदान कर रहे हैं मोदी जी के नेतृत्व में हर तबके का आदमी आगे आगे बढ़ रहा.