सेठ देवेश्वर दयाल मान्टेसरी स्कूल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
सीतापुर : सेठ देवेश्वर दयाल मान्टेसरी स्कूल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता क़ा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के बिसवां विधान सभा क्षेत्र के विधायक निर्मल वर्मा रहे विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रेनू मेहरोत्रा रही तथा अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा ने की . संचालन सहप्रबंधक कवि आनंद खत्री नें किया.
कार्यक्रम.का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र का पूजन व सेठ देवेश्वर दयाल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ.
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शान्ति के प्रतीक कबूतर क़ो उड़ाया गया तथा भारतीय संस्कृति के प्रतीक विभिन्नता में एकता को दर्शाने वाले गुब्बारों को आकाश मे छोड़ा गया. विभिन्न वाहिनियों के अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई वाहिनी सुभाष वाहिनी व कलाम वाहिनी के द्वारा अतिथियों को सलामी दी गई.मास पीटी का भीं प्रदर्शन किया गया . तथा विद्यालय के टापर छात्रों के द्वारा मशाल रेस भी की गयी.
मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा ने कहा कि खेल के द्वारा ही शारीरिक और मानसिक विकास सम्भव है जो राष्ट्र निर्माण मे ऊर्जा देने का कार्य करता है.
विद्यालय प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा की बच्चे देश का भविष्य है इनको खेल के माध्यम से शारीरिक सौष्ठव कराना हम सभी का धर्म है जिससे राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है.
समाज सेवी रेनू मेहरोत्रा ने भी बच्चों को प्रेरणा दायक संदेश दिये ।
प्रधानाचार्य डॉ सविता मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत और विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की.
खेल कूद प्रतियोगिता मे 100 मीटर दौड मे. प्रथम स्थान प्राप्त करने मे कक्षावार छात्र निम्न रहे अँग्रेजी माध्यम के कक्षा 6 के विफाक ,कक्षा 7 के अहमद फराज व कक्षा 8 के अंश तथा हिन्दी माध्यम मे कक्षा 6के प्रिंस जायसवाल,कक्षा 7 शावेज व कक्षा 8 के साहिल रहे
तथा ल़डकियों मे 50 मीटर मे प्रथम स्थान स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं निम्न रही अँग्रेजी माध्यम से कक्षा 6 की छात्रा राखी कक्षा 7 व 8 की संयुक्त रेस मे आराध्या अँग्रेजी माध्यम से कक्षा 6 की छात्रा श्रुति व कक्षा 7 व 8 की संयुक्त रेस मे जेहरा अंसारी रही.साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं मे मेढक दौड , जलेबी दौड कुर्सी दौड तीन टांग की दौड मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही.
इस कार्यक्रम.मे सेठ जय दयाल.इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन बी एल वर्मा, लेफ्टिनेंट विशाल सक्सेना ,विवेक सिन्हा नीति तिवारी अजरा खान ,शीबा ,रितु मिश्रा ,रामकुमार,सहित अभिभावक गन उपस्थित रहे.