तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रोड किनारे खडे लोगों को रौदा, दो की मौत
सीतापुर। बिसवां कोतवाली इलाके के बिसवां लहरपुर मार्ग पर मधवापुर चौराहे के पास तथा स्टार भट्ठे के सामने तेजी से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगो को रौंदा दिया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. चालक मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी पर मौके पहुचीं पुलिस ने काफी मशकत के बाद ट्रक में फसे दोनों शव को बाहर निकाला और कब्जे लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
कोतवाली अंतर्गत बिसवां के बिसवां लहरपुर मार्ग पर मधवा पुर चौराहे के निकट तथा स्टार भट्ठे के सामने लहरपुर की ओर से तेजी से आरहा ट्रक नम्बर up 32 BT 1505 अनियंत्रित हो गया और दाहिने तरफ प्रधान जन सेवा केंद्र के आस पास खड़े बाइक सवारों को रौंदता चला गया. जिससे दो लोग बाइक से उछलकर अपने को बचाने में सफल रहे जबकी अनूप कुमार वर्मा पुत्र राम सागर निवासी ग्राम हाजीपुर थानांतर्गत सदरपुर जो जियो कम्पनी में डिस्टिब्यूशन का काम काम करता था.
तथा अंशु पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम मधवापुर बाल कटवाने आया था की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी पर मौके भारी पुलिस दल के साथ प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह थानाध्यक्ष सकरन मनीष सिंह वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्र पहुँचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया और जेसीबी से ट्रक बाहर निकाला गया.
घटना की जानकारी से आस पास के क्षेत्र से काफी भीड़ एकत्रित हो गयी दोनों परिवारों में कोहराम मच गया मृतक अनूप जियो में dirtibution का काम करता है उसके पास से एक बैग भी बरामद हुआ है उसमें उसकी पास बुक और 16 हजार रुपये है जबकी मृतक अंशु अपने पिता का इकलौता पुत्र है उसकी दो बहनें है.