Surya Satta
उत्तर प्रदेश

जहूराबाद से सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर ने किया नामांकन  

सीतापुर। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जहूराबाद विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौके पर मौजूद रहे.नामांकन दाखिल करने के दौरान ओमप्रकाश राजभर के दो समर्थक सुरेंद्र राजभर और जयनाथ राजभर बतौर प्रस्तावक मौजूद रहे.
 वहीं उनके समर्थकों का उत्‍साह सड़कों पर खूब नजर आया और पीले पट्टे के साथ समर्थकों ने भी खूब उत्‍साहवर्द्धन किया.
इस बार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सुभासपा साझा तौर पर चुनावी मोर्चे पर है. बीते वर्ष एआइएमएआइएम के असदुद्दीन ओवैसी के साथ चुनाव प्रचार शुरू करने के बाद सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने साल के अंत तक समाजवादी पार्टी के साथ यूपी चुनाव में सीटें साझा करने के लिए समझौता किया था. इसके बाद सीटों पर समझौता होने के बाद सपा- सुभासपा की ओर से उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई. इसी कड़ी में स्‍वयं सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पुरानी परंपरागत सीट गाजीपुर की जहूराबाद से चुनावी मैदान में हैं। बीते विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के साथ चुनावी मैदान में थे.
इस बार वह समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में जहूराबाद से समाजवादी पार्टी के साथ साझा उम्‍मीदवार के तौर पर वह चुनाव मैदान में हैं. उनके साथ सुरेंद्र राजभर और जयनाथ राजभर बतौर प्रस्‍तावक नामांकन के दौरान मौजूद रहे. वहीं सुभासपा प्रमुख का उत्‍साहवर्द्धन करने के लिए पार्टी के काफी समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे. हालांकि, सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बीच नियमानुसार सुभासपा प्रमुख अपने प्रस्‍तावकों के साथ नामांकन के लिए नामांकन कक्ष में गए और अपना नामांकन चुनाव अधिकारी को सौंपा. इसके पूर्व उनके वाराणसी के शिवपुर से चुनाव लड़ने की खूब चर्चा रही.

चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चर्चा में

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से इस बार मऊ सदर से मुख्‍तार अंसारी को टिकट देने का प्रकरण इन दिनों खूब चर्चा में है. मुख्‍तार इस बार मऊ सदर से सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बाबत बांदा जेल से सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज मुख्‍तार अंसारी द्वारा भरा जाना है. वहीं पूर्व में ही सुभासपा प्रमुख द्वारा मुख्‍तार को समर्थन की बात कहने के बाद से ही सुभासपा चर्चा में है. वहीं पूर्व में सुभासपा प्रमुख के वाराणसी के शिवपुर से भाजपा प्रत्‍याशी अनिल राजभर के सामने उतरने की चर्चा थी. लेकिन, बाद में सुभासपा की ओर से अरविंद राजभर को सुभासपा की ओर से टिकट दिया गया है.

क्या बोले ओम प्रकाश राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने नामांकन कर वापस आते समय मीडिया से बात की. मुख्तार अंसारी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मऊ सदर से मुख्तार और उसके पुत्र अब्बास दोनों ही नामांकन करेंगे, उसके बाद विचार किया जाएगा कि वहां से कौन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि गाजीपुर की सभी सात सीट हम जीत रहे हैं. इसके अलावा पूर्वांचल से बीजेपी एक भी सीट नहीं जीतेगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page