सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की सूची,मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने सोमवार को 4 और प्रत्याशियों को प्रारूप बी दिया. बदायूं, फिरोजाबाद, बिठूर व रसूलाबाद सीट के लिए पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दिए. साथ ही पिछले कुछ दिनों से प्रत्याशियों को पार्टी कार्यालय बुलाकर टिकट देने के बाद सोमवार को अखिलेश यादव ने 159 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी(Akhilesh Yadav made public the list of candidates for 159 seats).
पार्टी ने बदायूं से मोहम्मद रिजवान, फिरोजाबाद सीट से सैफुर्रहमान, बिठूर सीट से मुनेंद्र शुक्ला व रसूलाबाद से कमलेश चंद्र दिवाकर को बी फॉर्म दिया है. यही नही विपक्ष द्वारा सपा के प्रत्याशियों की लिस्ट न जारी करने पर सवाल उठाने के बाद 159 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई. इसमें अखिलेश यादव का भी नाम है. वह मैनपुरी की करहल विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.
सपा ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां के खिलाफ भी उतारा प्रत्याशी
सूची में अखिलेश यादव, शिवपाल व आज़म खान का नाम है. पार्टी ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां के खिलाफ भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे की दावेदारी वाली सीट से सपा विधायक मनोज पांडेय को ही टिकट दिया गया है. इटावा की जसवंतनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव और रामपुर से आज़म खान का नाम घोषित किया गया है.
समाजवादी पार्टी ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट से अपने वर्तमान विधायक मनोज पांडेय को ही प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से बीजेपी छोड़ सपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य दावेदारी ठोक रहे थे.
समाजवादी पार्टी ने अभिनव कुमार को उन्नाव सदर से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से ही रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया था जबकि बीजेपी ने अभी तक इस सीट से किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा है. कल रेप पीड़िता ने एक वीडियो जारी करते हुए अखिलेश यादव को धन्यवाद भी दिया था कि उन्होंने उनकी मां के खिलाफ कोई प्रत्याशी नही उतारा है.
रामपुर से आजम खान और स्वार सीट से अब्दुल्ला खान को मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने जिन 159 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है उनमें 14 यादव व 28 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. अखिलेश यादव ने रामपुर से आजम खान और स्वार सीट से अब्दुल्ला खान को टिकट दिया है.
महोली से अनूप गुप्ता, सीतापुर सदर से राधेश्याम जायसवाल, हरगांव से रामहेत भारती, बिसवां से अफजल कौसर, सेउस से महेंद्र सिंह झीन बाबू, महमूदाबाद नरेंद्र वर्मा को प्रत्याशी घोशित किया गया है.