Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीति

सपा राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची 

लखनऊ। कांग्रेस(Congress) के बाद समाजवादी पार्टी(SP) और राष्ट्रीय लोकदल(RLD) गठबंधन ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी और रालोद के कुल 29 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. जिसमें 20 राष्ट्रीय लोकदल के और 9 समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

साहिबाबाद से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अमरपाल शर्मा, मोदीनगर से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी सुदेश शर्मा, धौलाना से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी असलम चौधरी, हापुड़ से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी गजराज सिंह, जेवर से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना, बुलंदशहर से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी हाजी यूनुस, सियाना से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी दिलनवाज खान को घोषित किया गया है.
वहीं खैर से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, कौल से समाजवादी प्रत्याशी सलमान सईद, अलीगढ़ से समाजवादी प्रत्याशी जफर आलम, सादाबाद से रालोद प्रत्याशी प्रदीप चौधरी गुड्डू, छाता से रालोद प्रत्याशी तेजपाल सिंह, गोवर्धन से रालोद प्रत्याशी प्रीतम सिंह, बलदेव से रालोद प्रत्याशी बबीता देवी, आगरा से सपा प्रत्याशी कुंवर सिंह वकील, आगरा देहात से रालोद प्रत्याशी महेश कुमार जाटव, फतेहपुर सीकरी से रालोद प्रत्याशी ब्रजेश चाहर, खैरागढ़ से रालोद प्रत्याशी रौतान सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, बाह से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के मधुसूदन शर्मा, कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन, शामली से रालोद प्रत्याशी प्रसाद चौधरी, चरथावल से सपा प्रत्याशी पंकज मलिक, पुरकाजी से रालोद प्रत्याशी अनिल कुमार, खतौली से रालोद प्रत्याशी राजपाल सिंह सैनी, नहटौर से रालोद प्रत्याशी मुंशीराम, किठौर से सपा प्रत्याशी शाहिद मंजूर, मेरठ से सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी, बागपत से रालोद प्रत्याशी अहमद हमीद, लोनी से मदन भैया राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार बनाए गए हैं.

You cannot copy content of this page