सपा संरक्षक मुलायम सिंह के साढ़ू प्रमोद गुप्ता बीजेपी में हुए शामिल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Samajwadi Party Patron Mulayam Singh Yadav) के साढ़ू प्रमोद गुप्ता(Pramod Gupta) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ज्वाइन कर ली. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव बुजुर्ग हो गए हैं. उनकी बात परिवार में कोई नहीं सुन रहा है. उन्हें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नकार दिया है. इसलिए अब जो भी अखिलेश यादव की विचारधारा के खिलाफ जाता है उसे वह दरकिनार कर देते हैं. इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली.
लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा मुलायम की पुत्रवधू और समधी को करवा चुके हैं ज्वाइन, और विकेट गिराने की भी तैयारी
प्रमोद गुप्ता के अलावा कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान की पोस्टर गर्ल डॉ. प्रियंका मौर्य(Dr. Priyanka Maurya, the poster girl of Congress’s ‘Girl Hoon Ladge Hoon’ campaign) ने भी औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइन कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि मुलायम के परिवार की पुत्रवधू और समधी को बीजेपी ज्वाइन करवा चुके हैं और अब इसके आगे कई और विकेट गिराने की भी तैयारी कर रहे हैं.
प्रमोद गुप्ता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड भाजपा का थामा दामन
मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से आए हैं. प्रमोद गुप्ता औरैया की बिधूना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं. वहीं, एनएसयूआई से ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान की पोस्टर गर्ल डॉ. प्रियंका मौर्य ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली.
इसके अलावा पूर्व आईएएस किशन सिंह अटोरिया, लोकगायिका वन्दना मिश्रा, सपा से मनोज उर्फ मंटू राघव और अजित सिंह चौहान, सपा से शेषपाल तोमर के अलावा 11 ग्राम प्रधान बीजेपी में शामिल हो गए. बसपा के सुनीत शुक्ला और भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कानपुर से विधायक सलिल बिश्नोई के भतीजे शिवम बिश्नोई ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली.