सपा प्रमुख अखिलेश का आरोप, प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन कर मतगणना में धांधली करने का बना रहे दबाव
Madan Pal Singh
0 Comments
BJP, two days before the counting of votes, भाजपा, मतगणना से दो दिन पहले, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(Samajwadi Party National President and former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने मतगणना से दो दिन पहले(two days before the counting of votes) मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा(BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी में ईवीएम लदी ट्रक मिली है. भारतीय जनता पार्टी हार के डर से खेल कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सभी डीएम को फोन कर रहे हैं और मतगणना धीरे करने का दबाव बना रहे हैं. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि निष्पक्ष पारदर्शिता से चुनाव कराएं.
वाराणसी में एक ईवीएम की पकड़ी गई गाड़ी वही दो गाड़ी भागी इस देना होगा जवाब: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में 47 सीट भाजपा कम अंतर से जीती थी, सब खेल हो रहा है. वाराणसी में ईवीएम की गाड़ी पकड़ी गई और दो गाड़ी क्यो भागी, इसका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि बिना सिक्योरिटी और बिना प्रत्याशी के जानकारी के कैसे मशीनें जा रहीं है. प्रमुख सचिव को सीएम फोन कर रहे हैं, भाजपा डर गई है.
मतगणना के दौरान अगर क़ानून व्यवस्था बिगड़ती है तो चुनाव आयोग की होगी जिम्मेदारी: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मतगणना के दौरान अगर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो चुनाव आयोग की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने ने कहा कि भाजपा एग्जिट पोल सिर्फ परशेप्शन बना रही है कि अगर चोरी करें तो पकड़ा न जाए. अगर वोट नहीं गिना जाएगा तो लोकतंत्र कैसे बचेगा, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. सबको आगे आकर इस लड़ाई को ईमानदारी से लड़ें और पूरी निगरानी करें, लोकतंत्र के लिए खतरे का समय है. भाजपा हार रही है, कई जिलों में ईवीएम ले जाते हुए पकड़ी गई है. आखिर बिना फोर्स के कैसे ले जाई गईं है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने डीएम को फोन करके कहा जा रहा है कि जहां भाजपा हार रही हो वहां गिनती स्लो रखी जाए. मेरी नौजवानों से अपील है तीन दिन लोकतंत्र के अखंड प्रहरी बनकर लोकतंत्र को बचाने का काम करें.
अखिलेश ने कहा कि ‘डीएम की क्या हैसियत है, जब प्रमुख सचिव फोन कर रहे हैं. मैं भी उस डीएम को जान रहा हूं, मैंने भी उसे मुजफ्फरनगर में पोस्टिंग दी थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने अधिकारियों को नहीं हटाया है. मुझे चुनाव आयोग पर भरोसा बिल्कुल नहीं है. अधिकारी वही भाषा बोल रहे हैं जो सरकार कह रही है. ओमप्रकाश राजभर और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कैसा व्यवहार रहा है, सब कोई जान रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव होता है तो सपा गठबंधन 300 सीट से ज्यादा जीतेगी.
वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा गठबंधन से भाजपा हार गई है. पीएम मोदी जिले-जिले और वाराणसी में गली गली घूमे हैं. ये मैं पहली बार देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरे नामांकन के समय गुंडे कैसे पहुंच गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वाराणसी में जो ईवीएम लेकर गाड़ी गई तो सूचना क्यों नहीं दी गई. डीएम और वाराणसी कमिश्नर के रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं. दस मार्च को समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनेगी.
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)