Surya Satta
उत्तर प्रदेश

जवानों को भारत की एकता व अखंडता की दिलाई गयी शपथ

 

सीतापुर। सोमवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जैयंती के अवसर पर संदना थाने में सुबह युनिटी फार रन के तहत थाना प्रभारी ओ पी तिवारी ने थाने से एस आई व आरक्षी को हरी झन्डी दिखाकर युनिटी फार रन की दौड़ का शुभारंभ किया.

दौड़ थाने से प्रारम्भ होकर संदना कस्बे में होते हुए थाना परिसर में पहुंच कार समापन किया. वही शाम के समय में जवानों को भारत की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी. सथ ही थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में पुलिसकर्मियों द्वारा कस्बे में मार्च पास्ट किया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page