कोरौना में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, विधायक ने इसे ‘स्किल इंडिया’ और ‘मिशन रोजगार’ की संकल्पना बताया
सीतापुर। गोंदलामऊ क्षेत्र में रविवार दोपहर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक रामकृष्ण भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह केंद्र क्षेत्र के युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। विधायक भार्गव ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्किल इंडिया’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मिशन रोज़गार’ की संकल्पना को साकार करने वाला बताया।
उन्होंने युवा सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि यह केंद्र गोंदलामऊ क्षेत्र के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और सुनहरे भविष्य के द्वार खोलेगा।
विशिष्ट अतिथि गन्ना समिति रामगढ़ के चेयरमैन रामगोपाल अवस्थी ने कहा कि कौशल ही भविष्य की कुंजी है। उन्होंने अल्पकालिक कोर्स के महत्व पर बल देते हुए कहा कि ये युवाओं को तुरंत रोजगार पाने में मदद करेंगे।
यह कौशल प्रशिक्षण केंद्र विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के कोरौना गांव स्थित रामेश्वर दयाल रामकिशोर महाविद्यालय परिसर में स्थापित किया गया है।
इस दौरान जी केआर कंपनी के कोरौना सेंटर इंचार्ज शिवम शर्मा , बीरू मिश्रा, राजेंद्र सिंह, रवी त्रिपाठी और मदन पाल सिंह अर्कवंशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


