Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

सीतापुर जनपद को मिलेगी 176 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सौगात   

सीतापुर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीतापुर जिले को 176 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सौगात(176 new health sub-centres gifted to Sitapur district) मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (5 दिसंबर) को शाम चार बजे सीतापुर सहित प्रदेश के सभी 5,000 नव निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्रों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे.

डीएम करेंगे शुभारंभ, निर्माण होने तक किराए के भवनों में होगा संचालन

  इसके बाद सीएमओ कार्यालय पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और सीएमओ डॉ. मधु गैरोला (District Magistrate Vishal Bhardwaj and CMO Dr. Madhu Gairola) द्वारा शिलालेख का अनावरण(unveiling of inscriptions) कर इन सभी नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का सामूहिक रूप से शुभारंभ किया जाएगा.
सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि इन नए उपकेंद्रों के भवनों का निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका है. जिससे अभी इनका संचालन किराए के भवनों में किया जा रहा है. भवन निर्माण का काम पूरा होने पर इन्हें नए भवन में संचालित किया जाएगा. उपकेंद्रों के भवनों के लिए संबंधित ग्राम सभा द्वारा भूखंड मुहैया कराया गया है. प्रत्येक उपकेंद्र की स्थापना 300 (15 गुणे 20) वर्ग मीटर के भूखंड पर होगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए एक सर्वे के अनुसार करीब पांच हजार की आबादी पर एक उपकेंद्र का मानक निर्धारित था. मगर जनसंख्या बढ़ने पर ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधाएं मिलने में दिक्कत होने लगी. इसलिए नए उपकेंद्रों को मंजूरी दी गई है.

उपकेंद्रों पर होंगी यह व्यवस्थाएं

प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालन के लिए वहां पर एक एएनएम की तैनाती की गई है। उपकेंद्रों पर गर्भवती की जांच, शिशुओं के टीकाकरण, प्रसव, परिवार नियोजन संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी। उपकेंद्रों के शुरू होने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से पहुंच सकेंगी.

कहां-कितने खोले जाएंगे उपकेंद्र

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिस्ट्रिक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) रिजवान मलिक ने बताया कि जिले में कुल 176 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाने हैं. उनमें से रेउसा में सर्वाधिक 22 उपकेंद्र खोले जाने हैं। इसके अलावा बिसवां में 19, पिसावां में 13, मछरेहटा और ऐलिया में सात-सात, परसेंडी, रामपुर मथुरा और बेहटा में 12-12, सिधौली और गोंदलामऊ में आठ-आठ, सकरन और हरगांव में दस-दस, कसमंडा और खैराबाद में नौ-नौ, लहरपुर में तीन, महमूदाबाद और महोली में दो-दो, मिश्रिख में छह, पहला में पांच उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने हैं.

सेवाओं की परख को आयोजित हुआ वीएचएनडी

इन सभी नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए शनिवार को ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) का आयोजन किया गया. इस मौके पर लक्षित गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा और डीसीपीएम रिजवान मलिक द्वारा पिसावां और मिश्रिख ब्लॉक के विभिन्न उपकेंद्रों का दौरा कर यहां पर संचालित वीएचएनडी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी प्राप्त की. एसीएमओ डॉ. उदय प्रताप ने बताया कि इन उपकेंद्रों के चयन में भौगोलिक स्थिति, उपकेंद्र से आसपास के गांवों की दूरी और लाभांवित होने वाली ग्रामीण आबादी का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे कि ग्रामीणजन कम से कम दूरी तय करके अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकें.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page