Surya Satta
राजस्थान

सिरोही जिला तीरंदाजी संघ के चुनाव सम्पन्न – धर्मेन्द्र गहलोत

 

सिरोही/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा)। सिरोही जिला तीरंदाजी संघ के चुनाव में अध्यक्ष गोविंदराम सुआरा तथा अरुण आर्य सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए.
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार तीरंदाजी संघ के चुनाव अधिकारी जयसिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को शिवगंज नगर के खाड़ीया स्थित आर्य वीर दल की भीम व्यायामशाला के सभागार में जिला तीरंदाजी संघ सिरोही के चुनाव राजस्थान तीरंदाजी संघ के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक गिरधारीलाल सेन सचिव पाली जिला तीरंदाजी संघ की देखरेख में सम्पन्न हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र गहलोत शिक्षक नेता ने की.

मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष गोविंदराम सुआरा शिवगंज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोरधन मोहरेशा सवरूपगंज, जीवाराम कुमावत सांतपुर,रमेश प्रजापति सिरोही उपाध्यक्ष अरुण आर्य शिवगंज सचिव,दिनेश आर्य सिरोही,लक्ष्मण सिंह गुजराल सयुक्त सचिव,सुश्री संगीता शिवगंज कोषाध्यक्ष,जितेंद्र सिंह शिवगंज,श्रीमती शालिनी त्रिवेदी,अरविंद लोहार सांतपुर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए.
निर्वासन प्रक्रिया के पूर्व पर्वेक्षक गिरधारी लाल सेन,चुनाव अधिकारी जयसिंह राठौड़, अध्यक्षता धर्मेंद्र गहलोत को साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया.
निर्वाचन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले मे तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देकर जिले का नाम रोशन करेंगे।
पूर्व सचिव हरदेव आर्य ने गतिविधियों से अवगत करवाया और सभी का आभार व्यक्त किया.
मीडिया प्रभारी के अनुसार अवसर पर सुरेश आर्य, राकेश पाराशर,भरत परिहार, गजेंद्र सिंह, आकांक्षा राजपुरोहित, दवे भक्ति,अश्विनी कुमार,जितेंद्र सिंह, बनवारी लाल अग्रवाल, सेसाराम प्रदीप कुमार आर्य,विकास आर्य,दिनेश सिंह, अर्जुन छिपा,अलकेश आर्य,खेल प्रेमी लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page