बिसवां नगर पालिका में सिंगल यूज प्लास्टिक चलाया गया एकत्रीकरण अभियान
सीतापुर। नगर पालिका परिषद बिसवां की ओर से बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान चलाया गया जो 3 जुलाई तक चलाया जाएगा. इस अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा.

नगर पालिका ईओ डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव ने इस अभियान को लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है. बता दें कि शासन के निर्देश पर चलने वाले इस अभियान में समस्त सार्वजनिक स्थल, बस स्टेंड, बाजार, मंडी, बड़ा चौराहा कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसर, खाली पडी भूमि, घाट, नदी नालों के किनारे इत्यादि स्थानों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कराते हुए उसे ग्रांड ओनर्स एवं री साईक्लर्स के माध्यम से निस्तारित कराया जाएगा.
इससे पूर्व अभियान को लेकर पालिका सभागार में महा शपथ कराई गई। इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक कलेक्शन एवं महा सफाई अभियान चलाया गया। इन दौरान नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.