Surya Satta
सीतापुर

सिधौली एसडीएम ने दुल्हन की तरह सजाया आदर्श पोलिंग बूथ  

सीतापुर। सीतापुर जनपद की विधानसभा 152 सिधौली क्षेत्र के श्री गांधी इंटर कॉलेज का पोलिंग बूथ को दुल्हन की तरह सजाया गया. चौथे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नगर पंचायत सिधौली का आदर्श पोलिंग बूथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आकर्षण का केंद्र रहा.

आदर्श मतदान केंद्र 152 सिधौली मतदाताओं के लिए बना यादगार

 जिसमें जिसमें सामान्य निर्वाचन अधिकारी 152/ एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर के निर्देशन पर राजस्व लेखपाल अविनाश मिश्रा सच्चिदानंद द्विवेदी के द्वारा सिधौली आदर्श मतदान केंद्र में कई तरीके की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. जिसमें महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड्स, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर उपकरण मतदाताओं के लिए विशिष्ट प्रतीक्षालय, वही मतदान करने के बाद मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट, मतदाता सहायता केंद्र कोविड-19 हेल्प डेस्क , चुनाव आयोग उपलब्धियों पर प्रदर्शनी, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, सर्व निर्देशित पथ, युवा मतदाताओं के लिए सम्मान वह प्रशस्ति पत्र, प्रतीक्षारत मतदाताओं के लिए कार्यक्रम, इमरजेंसी व आवश्यक सेवाएं.
निर्वाचन कर्मियों के लिए जल पाल की सुविधा, जिसमें प्रतीक्षारत कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन ऐम कॉलेज के प्रवक्तागण चंद्रशेखर प्रजापति इंजीनियर विमल राजपूत इंजीनियर मोहम्मद सलमान के द्वारा किया गया. जिसमें दोपहर 1:00 बजे तक कैटलिस्ट क्लासेस के छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक मतदाता जागरूकता गीत कई अन्य तरीके के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
शिक्षक गण  इंजीनियर विमल राजपूत,  इंजीनियर मोहम्मद सलमान,  इंजीनियर प्रदीप अवस्थी ,अश्विनी कुमार , अंशु गुप्ताआलोक मिश्रा, अक्षत प्रताप सिंह
प्राची भार्गव ,रितिका श्रीवास्तव, साक्षी शुक्ला, कविता यादव, अहम त्रिपाठी ,राम अवस्थी, शिवम भार्गव, सौरभ भार्गव, निशा राजपूत, अंशी यादव, पवन राज, आकांक्षा वर्मा, शिवम पाल, सौरभ पाल,सविता प्रजापति, शालिनी भार्गव ,ज्योति राजपूत
अनुप्रिया कश्यप , ईशा निर्मल, दिव्यांशी मिश्रा, तृप्ति तिवारी, शिवानी यादव, गोपीचंद ,अभय सिंह यादव, हर्षिता यादव ,वर्तिका यादव, प्रिया वर्मा, हर्ष मिश्रा, अंश शुक्ला, अभिनव शुक्ला, राहुल यादव,सत्यम भार्गव, प्रशांत भार्गव दोपहर से जय शिक्षा निकेतन रघुराजपुर सोनारी के छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक मतदाता स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जय प्रकाश पांडे प्रबंधक रामेंद्र शुक्ला प्रधानाचार्य आशीष पांडे श्री कृष्ण भार्गव आकृति पांडे शिवानी यादव दिव्यांशी दिनेश मिश्रा आदि तमाम लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page