इंस्पेक्टर सुभद्रा वर्मा के आकस्मिक निधन से सिधौली हुई गमगीन
सीतापुर। सीतापुर इंस्पेक्टर सुभद्रा वर्मा की आकस्मिक निधन का समाचार सुनते ही सिधौली सहित कई जनपदों के उनके शुभचिंतकों में निराशा का भाव छा गया. जब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास कस्बा सिधौली के संत नगर मोहल्ले में पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए अपार भीड़ उमड़ पड़ी सभी की आंखें नम थी. सभी लोग उनके प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षिक कार्यों की प्रशंसा कर रहे थे.
जिसे सुनकर सुभद्रा के महान व्यक्तित्व से परिचित होने पर अनजान लोग भी कहने लगे सिधौली की बिटिया इतनी महान थी फिर भी रत्ती भर घमंड नहीं था सिधौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गंगाराम राजपूत ने कहा कि सुभद्रा वर्मा ने सिधौली जैसे छोटे कस्बे से निकलकर पुलिस सेवा में प्रशासनिक दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए इस कस्बे को प्रदेश के पटल पर सुशोभित किया है आज उसके पार्थिव शरीर को देखकर हमारी आंखें नम है.
उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं है अंतिम दर्शन के मौके पर बबलू राजपूत, समाजसेवी आर डी वर्मा, ग्राम प्रधान दयाशंकर, चंद्रशेखर प्रजापति, देवेंद्र कश्यप ‘निडर’, बदलू राम वर्मा , दीपचंद , आदि ने पुष्प चक्र विनम्र भाव से अर्पित किया.