Surya Satta
सीतापुर

सिधौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार  

 सीतापुर। एक शिक्षक से धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर ₹55000 उड़ाने वाला टप्पे बाजो को सिधौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक पार्टीशन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी क्षेत्राधिकारी सिधौली के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उप निरीक्षक उदयवीर सिंह मैं हमराही आरक्षी हर्षित कुमार कुंवर पाल गौतम मझौलिया रोबिन बालियान द्वारा तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है.
 जिनके कब्जे से 35 अगर एटीएम कार्ड 110 स्वाइप मशीन मैं चार्जर व 4 अगस्त प्लेट एक अधत डिजायर चार पहिया वाहन ₹23000 के साथ प्रातः 8:30 कस्बा सिधौली एटीएम मशीन के पार्ट्स नाच और आहे से गिरफ्तार किया है अभी तू के द्वारा विभिन्न थानों में बिक जनपदों के क्षेत्रों में बुजुर्गों का साक्षर व्यक्तियों से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए जाते थे.
 अभी तो द्वारा स्वाइप मशीन से बदले गए कार्यों की शॉपिंग की जाती रही व विभिन्न नंबरों को चार पहिया वाहन में बदलकर जागृत किया जाता है अद्भुत गणों के पास से थाना सिधौली में मु0 अ0 स0 187/ 22  धारा 419/420/ 467/468/471/411 धोखाधड़ी हुई संपत्ति बरामद हुई है अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
सिधौली कोतवाली में जूनियर हाईस्कूल मे कार्यारत अध्यापक का ए टी एम टप्पेबाजो ने बदल कर निकाला 55 हजार सुरेश चंद्र पाल निवासी बासखेरा मजरा रालामऊ थाना सदना ने कोतवाली पुलिस सिधौली को तहरीर देते हुए बताया कि वह जूनियर हाईस्कूल रामपुर थाना संदना मे अध्यापक जो मंगलवार को कस्बे के मिश्रित रोड स्थित एस बी आई ए टी एम कक्ष मे अपने वेतन के रूपये निकालने गये थे पीडित के अनुसार कई बार प्रयास करने पर रुपया नही निकला तभी पीछे से दो युवक बूथ मे प्रवेश कर गये पीड़ित को चकमा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया पीड़ित जब अपने घर गया तो एटी एम बदला हुआ देखा बुधवार को जब अपना रुपया खाते मे देखा तब तक 55हजार रूपये निकल चुके थे.
 उसके बाद पीड़ित शिक्षक ने सबसे पहले एसबीआई बैंक में जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवा उसके पश्चात वह सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया 1 एटीएम बैंक से लगे सीसीटीवी फुटेज में जिस समय पीड़ित का टानेक्शन हुआ उस समय का सीसीटीवी फुटेज निकाला सीसीटीवी फुटेज में जो युवक दिखाई दे रहा है वही वही देख पीछे से धक्का मारकर एटीएम बदला था.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page