एटीएम बदलकर ₹55000 निकाल लेने वाले टप्पे बाद का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद सिधौली पुलिस नाकाम
सीतापुर। एक शिक्षक से धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर ₹55000 उड़ाने वाला टप्पे बाज का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद भी सिधौली पुलिस की गिरफ्त से बाहर कस्बा विगत कई महीनों से सिधौली में चोरी की घटनाएं लगातार होती जा रही हैं सिधौली पुलिस का चोरो, टप्पेबाजो के साथ निष्क्रिय रवैया आम जनमानस के लिए समस्या बना हुआ है.
ताजा मामला सिधौली जूनियर हाईस्कूल मे कार्यारत अध्यापक का ए टी एम टप्पेबाजो ने बदल कर निकाला 55 हजार सुरेश चंद्र पाल निवासी बासखेरा मजरा रालामऊ थाना सदना ने कोतवाली पुलिस सिधौली को तहरीर देते हुए बताया कि वह जूनियर हाईस्कूल रामपुर थाना संदना मे अध्यापक है.
जो मंगलवार को कस्बे के मिश्रित रोड स्थित एस बी आई ए टी एम कक्ष मे अपने वेतन के रूपये निकालने गये थे पीडित के अनुसार कई बार प्रयास करने पर रुपया नही निकला तभी पीछे से दो युवक बूथ मे प्रवेश कर गये पीड़ित को चकमा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया पीड़ित जब अपने घर गया तो एटी एम बदला हुआ देखा बुधवार को जब अपना रुपया खाते मे देखा तब तक 55हजार रूपये निकल चुके थे.

उसके बाद पीड़ित शिक्षक ने सबसे पहले एसबीआई बैंक में जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवा उसके पश्चात वह सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया 1 एटीएम बैंक से लगे सीसीटीवी फुटेज में जिस समय पीड़ित का टानेक्शन हुआ उस समय का सीसीटीवी फुटेज निकाला सीसीटीवी फुटेज में जो युवक दिखाई दे रहा है वही वही देख पीछे से धक्का मारकर एटीएम बदला था.
पीड़ित शिक्षक न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है सिधौली पुलिस पूरी तरह से उदासीन दिखाई दे रही है. एटीएम मशीन से इस तरह की चोरी की घटनाएं सिधौली में कई बार पहले हो चुकी है परंतु पुलिस का रवैया बिल्कुल उदासीन ही रहा है अब देखना यह है कि इस बार पुलिस पीड़ित को न्याय दिला पाएगी या फिर टप्पे बाज इसी तरह घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे.