Surya Satta
सीतापुर

सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का सिधौली पुलिस ने किया भंडाफोड़   

सीतापुर । कोतवाली के जंधौरा गांव में एक मकान में सिधौली पुलिस ने भारी मात्रा में व एक्सपायर सीमेंट को नई बोरियों में भर कर बेचने वाली फैट्री व गिरोह का भंडा फोड़ किया है. मौके पर पहुचे सीमेंट कंपनियों के अधिकारियों ने पहुँच कर भी एक्सपायर सीमेंट को नई बोरियो में होने की पुष्टि की. वही नई बोरिया व एक्सपायर सीमेंट की लोग खरीद कहाँ से करते थे इस पर पुलिस जांच कर रही है तहसील दार के मौजूदगी में कार्यवाही शुरू हुई. एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लाया है.
हुआ यूं कि बीती रात सिधौली पुलिसविसवां निकट चेकिंग के दौरान एक सीमेंट से लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था. जिस पर अल्ट्राटेक सीमेंट की लगभग 100 गोलियां लगी हुई थी. पुलिस के पहुंचने रोकने पर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर पर सवार एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम शिवम रावत निवासी आईआईएम रोड लखनऊ बताया. पूछताछ पर शिवम ने बताया कि वह और उसका भाई अरविंद सिधौली के अहमदपुर जट स्थित एक गांव मकान में क्षेत्र के डीलरों से एक्सपायरी डेट की सीमेंट सस्ते दामों में खरीद कर उस सीमेंट को नई बोरियों में पैक कर महंगे दामों में बेचने का काम करते है बड़ी जानकारी हाथ में लगते हैं.
 कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने उक्त स्थान पर छापेमारी की जहां से सैकड़ों की संख्या में सीमेंट की बोरियां व कई उपकरण बरामद हुई जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट मायसेम सीमेंट आदि कंपनियों की खाली व सीमेंट से भरी  बोरिया भी मौजूद थीपुलिस द्वारा क्षेत्र के डीलरों को विभिन्न कंपनी के क्षेत्रीय डीलरों को बुलाकर पुष्टिकर भाई अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी टी एस एम रोहित गर्ग माईसेम सीमेंट के सी एन्ड एफ  के अधिकारी अंकुर गोयंकाव  हिमांशु भाटिया ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने के बाद सीमेंट के नकली एक्सपायर होने की पुष्टि कर दी.
 जिस पर मौके पर उप जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह व सीओ  के निर्देश पर तहसीलदार आरपी सिंह कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल कार्रवाई में मौजूद रहा. उप जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया किस सिधौली पुलिस को जब इसने  नकली सीमेंट फैक्ट्री की जानकारी हुई तो पुलिस ने छापेमारी कर सैकड़ों की संख्या में सीमेंट की बोरियां बरामद की है जिस मकान में सीमेंट की नकली बोरियों में फैक्ट्री से निकली हुई राख वह एक्सपायर सीमेंट को मिलाकर बोरियों में भरने का काम किया जाता था.
पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा अब जो भी गिरोह में शामिल है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पकड़े गए युवक द्वारा बताया गया कि जिस मकान में वह लोग एक्सपायर सीमेंट और नई बोरियों में भरने का व्यवसाय करते हैं वह मकान सिधौली क्षेत्र के निवासी किसी मुजीर का है इसके अतिरिक्त वह लोग कुछ नही जानते.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page