त्वरित भाषण प्रतियोगिता में शुभम गिरी प्रथम शायबा फातिमा द्वितीय
सीतापुर। आचार्य नरेंद्रदेव टीचर ट्रेनिंग पी जी कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत त्वरित भाषण प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जनपद सीतापुर के कोने-कोने से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. त्वरित भाषण प्रतियोगिता में श्री गांधी महा विद्यालय के छात्र शुभम गिरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं शायबा फातिमा ऐम बाडी सिधौली सीतापुर ने द्वितीय स्थान और अलख कांत श्रीवास्तव श्री कृष्णा महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाहन डॉक्टर शिवाजी आरएमपी महाविद्यालय, एस पी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम का स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक डॉ सुनील कुमार ने किया इस कार्यक्रम में डॉ जयदीप सिंह आरएमपी महाविद्यालय डॉक्टर सर्वेश हिंदू कन्या महाविद्यालय, श्रीमती स्नेह लता वर्मा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद , सीतापुर रहे.
निजी संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता के विपक्ष में प्रथम स्थान वंदना भार्गव रेनू महेश सेवा संस्थान सीतापुर द्वितीय स्थान नित्यानंद पांडे आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीतापुर तृतीय स्थान रिचा अवस्थी रीजेंसी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीतापुर पक्ष में प्रथम स्थान मीना सिंह मां कमला देवी पीतांबर विद्यापीठ लहरपुर लक्ष्मी बाजपेई आरएमपी कॉलेज सीतापुर द्वितीय स्थान शुभम गिरी श्री गांधी महाविद्यालय सिधौली व अनुभव शुक्ला रामप्रताप रंगलाल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने प्राप्त किया तृतीय स्थान विमलेश कुमार रीजेंसी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीतापुर ने प्राप्त किया.

इसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के एक दर्जन अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया इसका बड़ा सोचनीय विषय निजी संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर एसपी सिंह ने किया निर्णायक मंडल डॉक्टर शिवाजी डॉ जयदीप डॉक्टर सर्वेश श्रीमती स्नेह लता जी यह कार्यक्रम की रूपरेखा के नियमों की जानकारी दी प्राचार्य और आप सभी का इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सभी का स्वागत किया गया.
स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय वाद-विवाद व त्वरित भाषण प्रतियोगिता का समापन हुआ समापन सत्र के बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर रजनीकांत श्रीवास्तव प्राचार्य आरएमपी महाविद्यालय जनपद सीतापुर रहे उन्होंने कहा .
महाविद्यालय की स्वर्ण जयंती पर प्राचार्य प्रबंधक व शिक्षकों को बधाई बधाई दी और कहा प्रतियोगिता में अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करना बड़ी बात है आप सब अपने अपने संस्थान से आकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए सभी को कुछ ना कुछ सीखने को मिला. इस कार्यक्रम में डॉ प्ननिता सिंह डा0 दीपा अवस्थी डा0 नितिन पांडेय, डा0 इमरान श्रीमती सुरभि श्रीमती राज कीर्ति डॉक्टर हरिकेश गौतम श्री विनय कुमार सहित विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक और समेत महाविद्यालय में बी.एड. व एम.एड. पाठ्यक्रमों के छात्राध्यापक गण मौजूद रहे.