हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान मे श्री बालाजी सेवा शिक्षण संस्थान
सीतापुर : सिधौली में सशस्त्र सेना झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहीदों को याद करते हुए संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने छात्र – छात्राओं को बताया कि यह दिवस भारतीय सैनिकों, जल सैनिकों तथा वायु सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है.
इसके माध्यम से देश की जनता से धन संग्रह कर कोष में एकत्र किया जाता है. कोष का उपयोग शहीद हुए सैनिकों, युद्ध के दौरान विकलांग हुए सैनिक व सेवानिवृत्त सैनिकों के परिवार के कल्याण के लिए किया जाता है.
बच्चों को बताया कि यह दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन का संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है. यह दिवस सर्वप्रथम 7 दिसंबर 1949 को मनाया गया था. उस दिन से आज तक यह दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
वहीं इस अवसर पर कुछ छात्रों ने चार्ट पर झंडे बनाएं तो कुछ छात्रों ने शहीद सैनिकों की याद में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य निर्मल रावत जी सहायक अध्यापक अभिषेक व स्वेता ,गौरी ,पायल , विशाल, कुलदीप, दिव्यांश जूही
आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे़.