अल्पायु में ही मानवता की मशाल जला गये थानाध्यक्ष मनीष सिंह
सीतापुर। जो समाज व देश के लिए जीता है वह सदैव याद किया जाता है यह बात थाना प्रभारी के रूप में कमलापुर और सकरन में तैनात रहे मनीष सिंह की पावन स्मृति में आयोजित विनम्र श्रद्धांजलि सभा में शब्द पुष्प अर्पित करते हुए क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र सिधौली ने नगर के शहीद स्मारक स्थल पर कहीं. आराध्य शुक्ल ने कहा कि शहीद मनीष सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर चन्द्रशेखर प्रजापति ने एक नयी पहल की है जिसके कारण हम सबको मनीष जैसे कर्मठ, ईमानदार पुलिसकर्मी के दायित्वों को याद करने का सुनहरा मौका मिला है.
अनुराग आग्नेय ने कहा कि बिंदकी फतेहपुर जिले के निवासी मनीष सिंह का सीतापुर से गहरा सम्बन्ध रहा जिसके कारण उनकीवजह पुण्य स्मृतियों में यह कार्यक्रम हो रहा है। देवेन्द्र कश्यप निडर ने कहा कि मनीष सिंह मानवता के प्रहरी रहे, मित्रता धर्म निर्वाह करने के लिए चन्द्रशेखर को धन्यवाद भी दिया। नवागत कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने कहा कि मनीष सिंह बहुत नेक दिल इंसान थे. कार्यक्रम आयोजक चंद्रशखर प्रजापति ने कहा कि मनीष सिंह हमारे बहुत खास सहपाठी रहे विद्यार्थी काल के दिनों से ही हमारा उनका गहरा संबंध रहा उनकी मानवीय संवेदना हमको बहुत पसंद है हमारे क्षेत्र में थाना प्रभारी का दायित्व भी निर्वहन किया यह हमारे लिए गौरव की बात रही मगर आज जब वह हमारे बीच में नहीं है तो मुझे बहुत दुख है जिसको मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूॅं.
उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा ने भी शहीद मनीष सिंह के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित किया। विनोद रावत, आरडी वर्मा, शुभम गिरी, राजेंद्र पासवान, पूजा सिंह, विमल राजपूत, अनूप कुमार, अश्वनी कुमार आदि ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। कैटालिस्ट क्लासेस के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भी मृतात्मा की शान्ति के लिए दो मिनट मौन धारण किया.
इस मौके पर गंगाराम राजपूत, कमलेश त्रिपाठी, सुनील गिहार, राम औतार यादव, लवी श्रीवास्तव, मो सलमान आदि मौजूद रहे.