Surya Satta
सीतापुर

शिवशक्ति धाम डासना को पुलिस ने छावनी में बदल कर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को किया हाउस अरेस्ट 

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने रात में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को शिवशक्ति धाम डासना में नजरबंद कर दिया. उन्हें नजरबंद करने से पहले पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल व मसूरी थानाध्यक्ष आर सी पंत ने प्रशासनिक अधिकारियों के बाद मिलकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को समझाने और धमकाने की कोशिश की की वो कल शुक्रवार 17 जून 2022 का अपना दिल्ली की जामा मस्जिद जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दे पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने इसे बहुत विनम्रता के साथ मना कर दिया.
जिसके बाद शिवशक्ति धाम डासना को छावनी बना कर उन्हें और अनिल यादव को वही हाउस अरेस्ट कर लिया गया. अपने साथ इस तरह के व्यवहार से खिन्न होकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस मोहम्मद की सच्चाई सारी दुनिया के सामने आने से रोक रही है. यह एक प्रशासनिक और पुलिसिया गुंडागर्दी है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page