Surya Satta
सीतापुर

शिवम चौधरी ने विज्ञान प्रदर्शनी में किया जिला टाप

सीतापुर। जनपद स्तर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं T.LM मेले का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा एवम डायट प्राचार्य / उपनिदेशक मनोज कुमार अहिरवार क्रमश: मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
 उक्त कार्यक्रम मे विकास खण्ड पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता मे चयनित शीर्ष 5-5 छात्र छात्राओं ने विज्ञान माडल के साथ प्रतिभाग किया. जिसका निर्णायक मण्डल (प्राचार्य डायट की अध्यक्षता में गठित) द्वारा मूल्यांकन किया गया. विजेता शीर्ष 10 बच्चों को मोमेन्टो, विज्ञान किट एवं विज्ञान पुस्तक, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. शेष सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया। टी.एम. एम. मेले मे प्रत्येक ब्लाक से 1-1 चयनित उत्कृष्ट TLM-वाले शिक्षको द्वारा प्रतिभाग किया गया.
 जिसमे से निर्णायक मंडल द्वारा श्री रामेन्द्र कुमार वर्मा स०अ० मुईनुद्दीनपुर, ब्लाक बिसवां को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे शिवम चौधरी उ0प्रा0वि0 उत्तर थोक वि० क्षेत्र मछरेहटा को प्रथम पुरस्कार देते हुए राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया.
 मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम के अन्त मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजीत कुमार द्वारा समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया. मंच संचालन श्री राज शर्मा ‘जिला व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया.
कार्यक्रम का समन्वयन श्री आर्य कुमार दीक्षित जिला समन्वयक प्रशि० सीतापुर द्वारा किया. SRG टीम सदस्य करुणेश मित्र मदनेश मिश्र आलोक श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा. इसके अतिरिक्त सभी ब्लाकों के विज्ञान ARP एवं शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page