Surya Satta
राजस्थान

शिल्पी चौहान को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की जिला सह-संयोजिका नियुक्त : डॉ पूजा गंगानिया  

 

पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा) । पिछले सप्ताह श्रीमति शिल्पी चौहान जी के समाज सेवा एवम् बेटियों के उत्थान हेतु निरंतर किए कार्यशीलता से प्रभावित होकर जिला संयोजिका डॉ. पूजा सिंह गंगानिया जी के द्वारा उन्हें ज़िला सह-संयोजिका के पद पर नियुक्त किया. डॉ. पूजा सिंह गंगानिया जी (ज़िला गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश) व जिला अध्यक्ष आदरणीय विजय भाटी जी ने आशा जताई की आदरणीय शिल्पी चौहान जी पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ पद की गरिमा के अनुकूल देश के प्रति समर्पित रहकर मानव कल्याण में अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करेंगी.

 

काव्य कोर्नर फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार शिल्पी चौहान ने जिला संयोजिका का आभार प्रकट करते हुए दुगुनी ऊर्जा से समाज के लिए कार्य करने का प्रण लिया. डॉ पूजा सिंह गंगानिया ने अत्यंत हर्ष और उत्साह से कहा की वे “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” आभियान की समस्त ज़िला कार्यकरिणी के साथ मिलकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बेटियों के प्रति इस संकल्प को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page