ऐम कॉलेज में अध्ययनरत बीएड की छात्रा शेफाली सिंह ने किया कॉलेज टॉप
शेफाली सिंह
सीतापुर: लगातार मेहनत करने से कामयाबी जरूर मिलती है इसलिए मेहनत करने की आदत डालनी चाहिए. यह बात क्षेत्र के ऐम डिग्री कॉलेज बाड़ी में शिक्षा संकाय में काबिले तारीफ कामयाबी हासिल करने पर प्रतिभा सम्मान सत्र को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के सचिव एडवोकेट एमएस फरीदी ने कही.
सीमा मौर्या
एमएस फरीदी कहा कि जिस तरह से आप सबने कामयाबी की एक नयी इबारत लिखी है वह यकीनन तारीफ के काबिल है और इस कॉलेज का नाम रोशन किया है. प्रवक्ता चन्द्रशेखर प्रजापति ने कहा कि शैफाली सिंह ने 86 फीसदी, सीमा मौर्य ने 84.18 फीसदी और रमन ने 82.54 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय और तृतीय पोजीशन से कॉलेज को भी गौरवान्वित किया है और सीतापुर में शैक्षिक उदाहरण पेश किया है. कॉलेज सदा आप सबके उज्जवल मुस्तकबिल की शुभकामनायें देते हुए बधाईयां देता है.
रमन कुमार
तारिक सिद्दीकी ने कहा कि रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का परिणाम आने पर जहां जनपद सीतापुर में इंटरनेट बाधित होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ा परंतु अपना परिणाम देखने पर छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ऐम कॉलेज में खुशी का माहौल है. इस मौके पर संतोष कुमार मौर्या, काजी जामी , शाहनूर जेबा रुबीना, नूपुर सिंह , प्रियंका अग्निहोत्री, आदि तमाम लोग मौजूद रहे.