वर्ल्ड ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलीजियस एंड नॉलेज संस्था द्वारा कांवड़ियों को वितरित किया गया शर्बत
सीतापुर। सामाजिक संस्था वर्ल्ड ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलीजियस एंड नॉलेज की ओर से गर्मी के मौसम में राहगीरों व कांवड़ियों को शर्बत वितरित किया गया. संगठन के सदस्यों ने समाजसेवी एजाज अली के सहयोग से बिसवां के पुरैनी पुल के निकट शिविर लगाकर यह सेवा कार्य अपने हाथों से किया.
संगठन के सदस्य जुबैर खान ने कहा कि सेवा चाहे जिस भी रूप में की गई हो, लेकिन सेवा कार्य से सदैव आत्म संतुष्टि मिलती है.उन्होंने कहा कि हमें धर्मो की दूरियों को मिटाकर मानव जाति की सेवा करनी होगी तभी हमारा भारत देश विश्वगुरु बनेगा. जुबैर खान ने बताया कि उनका संगठन पूरे देश में सांप्रदायिक सद्भावना के साथ मानवता कि भलाई के लिए कार्य रहा है उनके संगठन का मकसद मानवता की सेवा करके भारत को विश्वगुरु बनाना है.
इससे पूर्व संगठन के सदस्यों ने मोहल्ला शेख सराय स्थित एजाज अली के आवास पर बैठक कर समाजसेवा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की व उपस्थित जनसमूह को मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करते हुए अपने संगठन से जुड़ने की अपील की. इस अवसर पर आजिब अल्वी, जुबैर खान, डॉ हारून, नवाबुल हसन, एजाज अली, मुमताज अली, मंसूर अली, सय्यद हुसैन कादरी, नईम अंसारी एडवोकेट, शिवा गुप्ता, हाजी शरीफ, सूफी मुशीर, सईद अंसारी, जाहिद मिस्त्री, नुसरत कुरैशी आदि मौजूद रहे.