Surya Satta
उत्तर प्रदेशमैनपुरीशिक्षा

शाम्भवी राठौड़ का सैनिक स्कूल में हुआ चयन, बढ़ा क्षेत्र का गौरव   

लखनऊ। सैनिक स्कूल(military school) हमारे देश में गिने चुने है और अभी तक सिर्फ सैनिक स्कूलों में लड़कों को ही दाखिला मिलता था. लेकिन अब सैनिक स्कूलों में लड़कियों के दाखिले रहा वर्तमान केंद्र सरकार(current central government) ने साफ कर दी है. सैनिक स्कूल में पढाई के बाद बच्चियों को भी तीनों सेनाओं में अधिकारी बनने का मौका मिलेगा. मौजूदा समय में देश के तीनों सेना प्रमुख भी सैनिक स्कूल प्रष्ठभूमि से है.

बेटियों को अब सेना में अफसर बनने का मिलेगा मौका

वर्तमान मोदी सरकार ने बच्चियों को भी अब सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए पायलट प्रोटोनट चलाया है. इस एग्जाम के द्वारा बेटियाँ सलेक्ट होने का मिलेगा.बेटियों को अब सेना में एन. डी. ए द्वारा सिलेक्ट होकर अफसर बनने का मौका मिलेगा.
इस वर्ष एन. टी. ए (नेशनल ट्रेनिंग एजेंसी) ओल इंडिया बेसिस पर क्लास 6 के लिए पूरे देश में फरवरी 2021 में अलग अलग स्थनों पर एग्जाम कराए गए. जिसमें देश की लगभग 4 हजार बेटियों ने भाग लिया. इसी एग्जाम में नयागाँव एटा की बेटी शाम्भवी राठौड पुत्री संजीव सिंह राठौड़ ने भाग लिया था और सैनिक स्कूल मैनपुरी के टॉप 20 पर आकर अपने ज़िला, क्षेत्र एवं गाँव नयागाँव का नाम रोशन किया. साथ ही अपने क्षेत्र की पहली छात्रा के रूप में शाम्भवी राठौड सैनिक स्कूल में सिलेक्ट हुई. आप को बताते चले कि शाम्भवी राठौड के पिता संजीव सिंह राठौड़ सेना में है वर्तमान समय में एन. एस. जी कमांडो में असिस्टेंट कमांडर के पद पर दिल्ली में कार्यरत हैं.
क्षत्राणी बेटी शाम्भवी राठौड़(Shambhavi Rathod) का सैनिक स्कूल में सलेक्ट होने पर विक्रम सिंह राठौड़, सर्वेन्द्र सिंह चौहान, एम पी सिंह अर्कवंशी, इन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह सहित भारी संख्या लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page