श्री गांधी महाविद्यालय, सिधौली में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
सीतापुर । श्री गांधी महाविद्यालय, सिधौली, सीतापुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर आज से पंचायत भवन, लोध पुरवा, बहादुरपुर वार्ड, सिधौली में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षकों की उपस्थिति में पंक्तिबद्ध होकर जुलूस के रूप में शिविर स्थल तक पहुंचे।
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री रविंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर, सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक परिचय, पृष्ठभूमि एवं सिद्धांत वाक्य (Not Me, But You) पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को NSS के उद्देश्य, महत्व, शपथ एवं राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल सेवा कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार सिंह, गोपाल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा, कमलेश यादव, गौरव, अंबुज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह शिविर 7 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता अभियान, साक्षरता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न जनहित कार्य किए जाएंगे।