राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
सीतापुर। 15 मार्च 2025, बृजमोहन लाल शकुंतला देवी इंटर कॉलेज, मझिगवां, बिसवा-सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दो इकाइयों द्वारा विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 15 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक पंचायत भवन, बन्नी (पोस्ट – बन्नी खरेला, बिसवा-सीतापुर) में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम अधिकारी सतीश चंद्र वर्मा और पुष्पेंद्र के मार्गदर्शन में इस शिविर का संचालन किया जा रहा है। शिविर का मुख्य विषय “Youth for My Bharat & Youth for Digital Literacy” है,
जिसके अंतर्गत स्वयंसेवक विभिन्न सामाजिक जागरूकता गतिविधियों में भाग लेंगे। इस शिविर में दो इकाइयों के 100 चयनित स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं, जो बन्नी, खटेला, नसीरपुर, मझिगवां, भुडकुंडी, सकरापुर, बिरहिमपुर आदि गांवों में स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रमण, दान, सर्वेक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। एनएसएस शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा डिजिटल साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सामाजिक समरसता, साक्षरता अभियान, बालिका शिक्षा एवं कौशल विकास पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी भी शिविर में शामिल होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना का यह विशेष शिविर युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने, राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने और डिजिटल युग में ग्रामीण समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।