आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे खुला रहेगा सेवा कार्यालय : मोहित जायसवाल
सीतापुर : बिसवां नगर की मंगरिया बाजार में आज मंगलवार को सेंट जेवियर्स विद्यालय के निकट व्यापार मंडल के पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार मोहित जायसवाल के द्वारा स्थापित सेवा कार्यालय का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक हरीश मिश्रा के द्वारा किया गया.
सेवा कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी मोहित जायसवाल ने कहा कि हम सब ने अपनी जन्म भूमि बिसवां को स्वच्छ, सुंदर और सुदृढ़ बनाने के लिए संकल्प लिया है. जिसमें नगर वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. सेवा कार्यालय नगर वासियों के लिए हर समय खुला रहेगा जहां जन समस्याओं के निदान के लिए चौबीसों घंटे जिम्मेदार व्यक्ति की मौजूदगी रहेगी.
इस मौके पर धर्मेंद्र रस्तोगी विपिन बिहारी वर्मा अमित जायसवाल डॉ लतीफ अहमद हरिशंकर गुप्ता शिव कुमार गुप्ता वीरेंद्र विक्रम सिंह पप्पू सिंह चांद मियां अंशु रस्तोगी बादल मौर्य जुबेर खान पंकज मौर्या रोहित भल्ला पंकज भारतीय सादिक अली वसीम खान दिनेश शुक्ला विपिन रस्तोगी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे.