ऐम कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सीतापुर। क्षेत्र के बाड़ी स्थित ऐम कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने कहा हमारी अस्मिता भारतीय केंद्रीय पहचान है यह अस्मिता संस्कृति से जुड़ी हुई है कहीं ना कहीं उस भारतीय संस्कृति से दूर हो रहे हैं और हम ऐसी जगह पर रह रहे हैं जहां की अपनी निजी संस्कृति प्रवासी लेखन की यह स्थिति विदेश में हिन्दी भाषा और साहित्य लेखन के प्रति झुकाव को दिखाता है.
बल्कि यह भी दिखाता है कि आज दुनिया के किसी भी हिस्से में रह रहा व्यक्ति हिंदी भाषा में अपनी अभिव्यक्ति कर सकता है आज दुनिया का कोई ऐसा कोना नहीं है जहाँ भारतीयों का अस्तित्व न हो कालेज सचिव एडवोकेट एमएस फरीदी ने कहा हिंदी भाषा से अपने आप में विश्व स्तर पर जिस तरीके से दिन-प्रतिदिन लोग हिन्दी से जुड़ रहे हैं यह हिंदी भाषा के लिए शुभ शगुन है यह हिंदी भाषा के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हिन्दी साहित्य , हिन्दी भाषा का बेहतरीन शब्दों का संगम है यदि कोई भाषा अपने वजूद को आगे बढ़ाती है तो उस देश के गौरव गाथा का माथा ऊंचा करती है.
इस अवसर पर तारिक सिद्दीकी सन्तोष व कमलेश कुमार ने भी विचार व्यक्त किये इस मौके पर, काजी जामी, , रुबीना, शाहनूर जेबा, सौम्या यादव , प्रतिभा अग्निहोत्री, सपना डे, अर्चना पटेल , वर्तिका, आकांक्षा आदि मौजूद रहे.